Thursday, 14 February 2019

वादा रहा

यह वादा रहा मेरा खुदसे कि
ना कोसूंगा में नसीब को
ना रोतलू बनूंगा और
ना ही रोकूंगा अपने प्रयास को।

यह वादा रहा मेरा आपसे कि
ना दुखाऊंगा में बातों से
ना तुम्हें रोने दूंगा और
ना ही टोकूंगा आपके सपनों को।

यह वादा रहा मेरा दोनोसे की
ना हम हारेंगे समाज से
ना साथ छोडूंगा और
ना ही भूलूंगा हमारे वादोंको।

- धनंजय चौधरी




No comments:

Post a Comment