Wednesday, 14 February 2024

इर्दगिर्द

काहे आग लगाए फिरता
अंदर जो बसता है सांई
बांझ नज़र से बीज तू बोए
दुश्मन दुनिया लहु बियाही

धोखे से ही हुआ जो पैदा
और बढ़ा धोखा ही देकर
धोखा सिर पर मुकुट जड़ा तो
अंधा राजा मूढ़ सिपाही

वार करे सो वार मिलेगा
"कुर्सी" को इतवार मिलेगा
देखनवाला चैन से बैठा
तूने ही सब सुनि सुनाई

तेरी चादर तेरी रोटी
मां तेरी हर कोई बेटी
तेरा शक है कर्म की बाधा
तेरी शर्म ही तेरी लुगाई

जितना उलझा उतना भागा
तू धागा तुझे दिखे ना तागा
छिपा के मुंह जो बुनतर बैठा
तुहि उधेड़े तेरी बुनाई

पढ़ लिख कर तू ज्ञान बनेगा
चला जो भीतर ध्यान बनेगा
आप मिटे और जात मिटे तो
कण कण प्रेम का दिए दिखाई

https://dc.kavyasaanj.com/


– जितेंद्र शकुंतला जोशी
(14 Feb 2024)