KS Links

Monday, 6 July 2020

आज इस शहर में

आज इस शहर में अपने ही अजनबी हो गये
जो मिलकर हर प्रभात हर खबर दिया करते थे
कहाँ खो गये वो जो हर वक्त साथ दिया करते थे
कभी ये शहर भी छोटा सा मकान लगता था
आज एक मकान ही पूरा शहर लगता है
आज इस शहर में अपने ही अजनबी हो गये

सोचता हूँ कभी कभी उस वक्त को छीन लो
जिस वक्त में थे सभी साथ अपने
पर वक्त के सम्राट के हाथ में भी नहीं
कि खोये पल वापिस कर दें
ख्वाब में ही सही वो पल अब भी मै जी लेता हूँ
आज इस शहर में अपने ही अजनबी हो गये

आज ढूंढता हूँ उन्हीं गलियों में
जहाँ कभी हर वक़्त गुजारा करते थे
आज ये शहर ही किसी और का हो गया
क्योंकि ये दौर किसी और का हो गया
जिसमें कभी अपने यार हुआ करते थे
आज इस शहर में अपने ही अजनबी हो गये

कवी - भवानी प्रसाद लोधी




No comments:

Post a Comment